Breaking News

हमलावरों को भगा कर ले जाना वाला कार चालक चार दिन के रिमांड पर

श्रीगंगानगर के बसंती चौक के निकट एक जिम के बाहर कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता पर फायरिंग करने वाले दो युवकों को अपनी कार में भगा कर ले जाने के आरोपी 32 वर्षीय पुरूषोत्तम सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी कोटकपुरा पंजाब को अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।
मुकदमे के जांच अधिकारी एसआई रामेश्वरलाल बिश्रोई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में अहम खुलासे होने की उम्मीद है। प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि पुरूषोत्तम ने घटना से पहले दोनों आरोपियों के साथ बसंती चौक के निकट आशीष गुप्ता की रैकी की थी। नाकाबंदी में पकड़े जाने के भय से बाइक को पंजाब बॉर्डर पर छोडऩे वाले दोनों युवकों को पुरूषोत्तम ही अपनी कार में बैठा कर फरीदकोट पंजाब ले गया था। 

No comments