Breaking News

सिंचाई व्यवस्था होगी बेहतर, किसान होंगे लाभान्वित

सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश पर वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत गुरूवार को मीडिया फील्ड विजिट का आयोजन श्रीगंगानगर जिले के ेशिवपुर हैड पर किया गया। 
इस दौरान मीडिया कर्मियों को एसई धीरज चावला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गंगनगर, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, भाखड़ा नहर से सिंचित होने वाले क्षेत्र के किसानों की बेहतरी के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। जल संसाधन विभाग की ओर से मीडिया कर्मियों को मॉडल के माध्यम से नहरी तंत्र की जानकारी दी गई। जल संसाधन विभाग की ओर से गंग कैनाल हैरिटेज हाउस में संचालित म्यूजियम अवलोकन के दौरान श्री चावला ने बताया कि सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है ताकि अंतिम छोर पर स्थित खेतों तक भी पर्याप्त नहरी पानी पहुंचा कर किसानों को लाभान्वित किया जा सके। 

No comments