युवती पांच तोला सोने के जेवर व 70 हजार की नगदी लेकर गायब
रायसिंहनगर के निकटवर्ती गांव लिखमेवाला में रहने वाली एक युवती अपने घर से पांच तोला सोने के जेवरात व 70 हजार रुपए की नगदी लेकर लापता हो गई। इस मामले में युवती के पिता ने अपनी बेटी, एक युवक सहित पांच जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
कोर्ट से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर दर्ज मुकदमे में जगदीश नायक ने अपनी बेटी मनीषा, अपने ही गांव के युवक संदीप नायक, युवक के पिता भादरराम नायक, भादरराम के भाई ख्यालीराम, श्योपतराम सभी निवासी लिखमेवाला पर आरोप लगाया है। 18 मई को सुबह मनीषा घर से गायब थी। इसी दौरान पता चला कि गांव का संदीप भी लापता है। मैंने संदीप के पिता भादरराम से पूछा, तो उसने मनीषा व सोने के जेवर, नगदी के बारे में जानकारी होने से इंकार किया। मैंने पुत्री मनीषा व दूसरी पुत्री सुनीता के लिए तीन तोला सोने के जेवर बनवा कर रखे थे।
कोर्ट से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर दर्ज मुकदमे में जगदीश नायक ने अपनी बेटी मनीषा, अपने ही गांव के युवक संदीप नायक, युवक के पिता भादरराम नायक, भादरराम के भाई ख्यालीराम, श्योपतराम सभी निवासी लिखमेवाला पर आरोप लगाया है। 18 मई को सुबह मनीषा घर से गायब थी। इसी दौरान पता चला कि गांव का संदीप भी लापता है। मैंने संदीप के पिता भादरराम से पूछा, तो उसने मनीषा व सोने के जेवर, नगदी के बारे में जानकारी होने से इंकार किया। मैंने पुत्री मनीषा व दूसरी पुत्री सुनीता के लिए तीन तोला सोने के जेवर बनवा कर रखे थे।
No comments