अज्ञात चोर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी चोरी करके ले गये
श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव भोजूसर में स्थित एक मकान में रहने वाला परिवार सोता रहा और अज्ञात चोर घर से लाखों रुपयों के सोने के जेवरात व नगदी चोरी करके ले गये। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार दलीप जाट ने रिपोर्ट दी कि 10 जून की रात को परिवार के सभी लोग सो रहे थे। रात पौने तीन बजे मेरी बहन शारदा नींद से जागी, तो देखा कि मुख्य गेट व कमरों के गेट खुले हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। बहन ने मुझे जगाया। मैंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर सामान संभाला, तो एक सूटकेस व आलमारी से 82 हजार रुपए की नगदी नहीं थी। सूटकेस में मेरी बहन सरोज के गहने सोने का हार, सोने की पांच अगूंठी, एक लॉकेट, दो मूर्त छोटी, बच्चों की दो सोने की चैन, मेरी मां का लॉकेट, टेवटा, सोने की चैन, मेरी एक अगूंठी, चांदी के दो बड़े कड़ले, चांदी की तीन जोड़ी पाजेब व अन्य चांदी का सामान था।
पुलिस के अनुसार दलीप जाट ने रिपोर्ट दी कि 10 जून की रात को परिवार के सभी लोग सो रहे थे। रात पौने तीन बजे मेरी बहन शारदा नींद से जागी, तो देखा कि मुख्य गेट व कमरों के गेट खुले हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। बहन ने मुझे जगाया। मैंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर सामान संभाला, तो एक सूटकेस व आलमारी से 82 हजार रुपए की नगदी नहीं थी। सूटकेस में मेरी बहन सरोज के गहने सोने का हार, सोने की पांच अगूंठी, एक लॉकेट, दो मूर्त छोटी, बच्चों की दो सोने की चैन, मेरी मां का लॉकेट, टेवटा, सोने की चैन, मेरी एक अगूंठी, चांदी के दो बड़े कड़ले, चांदी की तीन जोड़ी पाजेब व अन्य चांदी का सामान था।
No comments