Breaking News

जयपुर सहित 8 जिलों में अगले 180 मिनट में भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और बादल जमकर मेहरबानी दिखा रहे हैं। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में आज शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने आज 27 जून को सुबह अलर्ट जारी करते हुए आगामी 180 मिनट यानी तीन घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
जारी अलर्ट के अनुसार जयपुर, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, झुंझुनूं और चूरू जिलों में अगले कुछ घंटों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और खुले में न रहने की सलाह दी है।

No comments