गोविंद देवजी मंदिर में चांदी के रथ पर विराजे भगवान
जयपुर आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में आज शुक्रवार को रथयात्रा महोत्सव का आयोजन हुआ। सुबह मंगला झांकी के दर्शन के बाद ठाकुर गोविंददेव जी का विधिवत अभिषेक किया गया। ठाकुर जी को नए लाल रंग के लप्पा जामा वस्त्र धारण करवाए गए। विशेष अलंकार और माला श्रृंगार से सजाया गया।
ठाकुर जी को पांच प्रकार की दालों से भिजौना और पांच ऋतु फलों का भक्तिपूर्वक भोग अर्पित किया गया। सुबह 6 बजे से गौड़ीय वैष्णव मंडली और मंदिर परिवार की ओर से मंगलाचरण और महामंत्र संकीर्तन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
ठाकुर जी को पांच प्रकार की दालों से भिजौना और पांच ऋतु फलों का भक्तिपूर्वक भोग अर्पित किया गया। सुबह 6 बजे से गौड़ीय वैष्णव मंडली और मंदिर परिवार की ओर से मंगलाचरण और महामंत्र संकीर्तन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
No comments