गाय से मोटरसाइकिल टकराया, चालक की मौत
श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घडसाना थाना क्षेत्र में चक 10 एमएलडी के पास मोटरसाइकिल पर जाते समय एक युवक अचानक सामने आई गाय से टकरा गया। वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
घडसाना पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लिखमाराम नायक के रूप में हुई है। लिखमाराम मंगलवार शाम लगभग 7:30 बजे घडसाना से वापस चक 5-केडी अपने घर जा रहा था। रास्ते में चक 10 एमएलडी के पास मोटरसाइकिल गाड़ी से टकरा जाने के कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
घडसाना पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लिखमाराम नायक के रूप में हुई है। लिखमाराम मंगलवार शाम लगभग 7:30 बजे घडसाना से वापस चक 5-केडी अपने घर जा रहा था। रास्ते में चक 10 एमएलडी के पास मोटरसाइकिल गाड़ी से टकरा जाने के कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
No comments