Breaking News

सरकारी स्कूलों के रिजल्ट की मांगी रिपोर्ट

राजस्थान शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी स्कूल के टीचर्स और लेक्चरर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के रिजल्ट की रिपोर्ट मांगी है। अगर रिजल्ट खराब रहा तो संबंधित टीचर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर रिजल्ट अच्छा रहा है तो इस बार प्रशस्ति भी दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पाबंद किया है कि अपने क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों का रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड कराएं। 6 जून तक ये रिजल्ट अपलोड करना था लेकिन नहीं हुआ। इसे गंभीरता से लेते हुए अब आज 17 जून तक ही रिजल्ट अपलोड करने के आदेश दिए गए हैं।

No comments