Breaking News

नहर में बोलेरो सवार 6 बहे,3 को ग्रामीणों ने बचाया: दर्शन करने जा रहे थे सालासर बालाजी

हनुमानगढ़ में बोलेरो नहर में गिरने से 6 लोग बह गए। बोलेरो में सवार तीन लोगों को बचा लिया गया, जबकि एक महिला को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। बोलेरो सवार सभी लोग हनुमानगढ़ जंक्शन से सालासर बालाजी दर्शन के लिए निकले थे। हादसा लखुवाली इलाके में सुबह 7 बजे हुआ।
सीओ सिटी मीनाक्षी ने बताया-हादसे की सूचना मिलते ही लखुवाली पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से रस्सी के सहारे पानी में फंसे चार लोगों को बाहर निकाला गया।

No comments