Breaking News

श्रीगंगानगर जिले के किसानों ने चंडीगढ़ जाकर हकीकत से अधिकारियों को रूबरू करवाया

श्रीगंगानगर जिले के किसानों ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से गंग कैनाल में निर्धारित हिस्से के अनुसार अढाई हजार क्यूसेक पानी देने की मांग की है। गंगा कैनाल के पूर्व अध्यक्ष गुरबलपाल सिंह संधू के नेतृत्व में किसानों का एक शिष्टमंडल गुरुवार को चंडीगढ़ में बीबीएमबी के सचिव से मिला तथा अन्य उच्च अधिकारियों से मिला। उन्हें पूरा पानी देने से संबंधित ज्ञापन दिया।
उन्होंने कहा कि पूरा पानी नहीं मिलने के कारण फसलों की बिजाई प्रभावित हो रही है। शिष्टमंडल ने पंजाब के अधिकारियों को सिंचाई मित्र एप से दिखाया कि पंजाब से कितना पानी गंगा कैनाल में छोड़ा जा रहा है और रास्ते में चोरी तथा रिसाव होने के बाद आधे से भी कम पानी पहुंचता है, तो उन्होंने बड़ी हैरानी व्यक्ति की।

No comments