11 सबस्टैण्डर्ड खाद्य नमूनों पर कार्रवाई, एडीएम न्यायालय में वाद दायर
हनुमानगढ़ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए खाद्य सामग्री के 11 नमूने जांच में सबस्टैण्डर्ड पाए गए, जिन पर एडीएम न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूर्व में लिए गए सैंपल्स की लैब रिपोर्ट में गुणवत्ता मानकों के उल्लंघन की पुष्टि हुई है। सबस्टैण्डर्ड नमूने पल्लू, धन्नासर कैंची, गुड़ मंडी, झांसल, नोहर और हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्रों के दूध, दही, बेसन चक्की, घी, रिफाइंड तेल और लड्डू से संबंधित हैं। वहीं चार अन्य फर्मों द्वारा हल्दी, लाल मिर्च व धनिया पाउडर जैसे खाद्य पदार्थ खुले में बेचने पर भी वाद दायर किया गया है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे उत्पादों से सतर्क रहें और खाद्य गुणवत्ता के प्रति जागरूक बनें।
No comments