भादरा में होटल मालिक हत्याकांड में नया खुलासा: आरोपियों से हथियार और कार बरामद
हनुमानगढ़ जिले के भादरा में होटल मालिक सुरेश बिजारणिया की हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई हैं। मुख्य आरोपी कपिल बागड़ी और सुशील फौजी की पुलिस रिमांड गुरुवार को समाप्त हो गई।
थाना अधिकारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि पूछताछ में कपिल ने खुलासा किया कि वह दो और हत्याएं करने की योजना बना रहा था। उसके निशाने पर भादरा के रामानंद डूकिया और हरियाणा के बांदाहेड़ी निवासी घलु उर्फ घलिया थे।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान तीन पिस्टल, 35 जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया गया। हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल और मोबाइल आरोपियों ने नहर में फेंक दिया था। मोबाइल तो मिल गया, लेकिन पिस्टल अभी तक बरामद नहीं हो पाई है।
थाना अधिकारी भूप सिंह सहारण ने बताया कि पूछताछ में कपिल ने खुलासा किया कि वह दो और हत्याएं करने की योजना बना रहा था। उसके निशाने पर भादरा के रामानंद डूकिया और हरियाणा के बांदाहेड़ी निवासी घलु उर्फ घलिया थे।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान तीन पिस्टल, 35 जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया गया। हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल और मोबाइल आरोपियों ने नहर में फेंक दिया था। मोबाइल तो मिल गया, लेकिन पिस्टल अभी तक बरामद नहीं हो पाई है।
No comments