सीकर-जालोर में रिमझिम बारिश का दौर जारी:जयपुर में 10 साल का रिकॉर्ड टूटा
राजस्थान के अधिकतर जिलों में मानसून एक्टिव है। सीकर-जालोर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है। जयपुर में 10 साल के बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। बुधवार को भी 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
सीकर में बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर जारी है। मंगलवार को भी सीकर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही थ। इससे कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया। बारां में बाढ़ के हालात हो गए हैं। दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। कई इलाके टापू बन गए हैं।
No comments