फर्जी गौवंश टैग प्रकरण : 28 गौशालाएं ब्लैकलिस्ट, एसीबी करेगी जांच
राजस्थान में गौसेवा के नाम पर करोड़ों रुपये की अनियमितता का मामला सामने आया है। गोपालन विभाग ने जैसलमेर जिले की 28 गौशालाओं को फर्जीवाड़ा करने का दोषी पाते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इन संस्थाओं द्वारा 49 हजार 314 फर्जी गौवंश टैग लगाकर सरकारी अनुदान राशि उठाने की कोशिश की गई थी। विभाग ने समय रहते कार्रवाई करते हुए करीब 29 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि बचा ली है। मामले की विस्तृत जांच अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को सौंपी गई है।
No comments