Breaking News

अजमेर हाईवे पर पलटा केमिकल टैंकर, धमाके के साथ लगी आग| SBT News | Rajasthan News


About This Video: जयपुर-अजमेर हाइवे पर केमिकल टैंकर पलटा – भीषण धमाका और आग, हाईवे पर अफरा-तफरी 📍 मौखमपुरा पुलिया के पास आज सुबह एक केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया 💥 टैंकर पलटते ही धमाके के साथ आग भड़क उठी, और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया 🚨 मौके पर लोगों में दहशत फैल गई, हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया 👨‍🚒 सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं 🔥 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ⚠️ दमकल कर्मी सीधे टैंकर तक नहीं पहुंच पाए थे, आग की तीव्रता बहुत अधिक थी 👇👇 अगर आप भी इस तरह की अपडेट्स सबसे पहले पाना चाहते हैं तो 📲 हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें, 🔔 बेल आइकन जरूर दबाएं, 👍 वीडियो को लाइक करें, 📢 दोस्तों के साथ शेयर करें, और कमेंट करें – क्या आपने ऐसा हादसा कभी देखा है? SBT News | सच्ची और सबसे तेज़ खबरें #JaipurAjmerHighway #ChemicalTankerAccident #MokhampuraFire #HighwayFireNews #SBTNews #RajasthanBreakingNews

No comments