Breaking News

मकान के पीछे की खिड़की तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी

सूरतगढ़ के वार्ड नंबर 42 में चोरों ने बीती रात एक मकान के पीछे की खिड़की को तोड़कर कमरे में लोहे की अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवरात तथा नगद राशि चोरी कर ली। घटना प्रेमसिंह सैनी के मकान में बुधवार देर रात हुई। प्रेमसिंह सैनी के पुत्र मुकेश ने बताया कि वह सुबह 3:40 बजे उठा था। उसने अंदर जाकर लाइट जले तो सारा सामान बिखरा हुआ था। लोहे की अलमारी खुली हुई थी। उसके लॉकर में रखें 10 से 15 लाख रुपए के जेवर तथा करीब 80 हजार रुपए नहीं मिले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।

No comments