Breaking News

30 करोड़ की हैरोइन के मामले में फिरोजपुर जेल से दो और आरोपी प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में एक वर्ष पहले पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से भेजी गई 6 किलो हैरोइन के मामले में पुलिस ने पंजाब की फिरोजपुर जेल से दो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया है।
समेजा कोठी थाना प्रभारी सीआई कृष्णकुमार ने बताया कि अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करवा कर फिरोजपुर जेल में बंद लखबीर सिंह और रामकुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को अदालत में पेश करने पर 1 जुलाई तक का रिमांड मिला है। उन्होंने बताया कि 6 किलो हैरोइन के इस मामले में तस्करों द्वारा इस्तेमाल की गई कार रामकुमार की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड थी। इस मामले में छह आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं।

No comments