Breaking News

'मुझे फिर पुलिस ऑफिसर बनना हैÓ, विदाई कार्यक्रम में बोले कार्यवाहक डीजीपी मेहरड़ा

राजस्थान पुलिस के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक  डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा आज सोमवार को अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में राजस्थान पुलिस अकादमी में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विदाई परेड का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ. मेहरड़ा ने परेड की सलामी ली।इस समारोह में राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  
मेहरड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस की निष्ठा और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी ईमानदारी से कार्य किया, अपना कर्तव्य निभाया। अगर मुझे आगे भी मौका मिले और कोई पूछे कि आप क्या बनना चाहोगे तो मैं यही कहूंगा कि मुझे फिर पुलिस ऑफिसर बनना है।

No comments