Breaking News

शिमला नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड, 4 घंटे बंद रहा आवाजाही| SBT News |


About This Video: 🚨 हिमाचल में NH-907A बना मुसीबत का रास्ता! आज सुबह 4:00 बजे से 8:00 बजे तक, नाहन-कुमारहट्टी-शिमला नेशनल हाईवे 907A बंद रहा। 📍 भारी बारिश के बाद सादनाघाट, नैनटिककर और अन्य स्थानों पर भूस्खलन के चलते यह स्थिति बनी। 📌 घटनाक्रम संक्षेप में: पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर गिरे बसें, ट्रक और बड़े वाहन घंटों फंसे रहे छोटे वाहन चालकों ने कीचड़ और रिस्क लेकर निकाला रास्ता 4 घंटे तक बंद रहा राष्ट्रीय राजमार्ग 📍 NH 907A पर अब भी मलबा हटाने का कार्य जारी है। मौसम विभाग ने और भूस्खलन की संभावना जताई है। 📺 पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें और जानें कैसे जाम में फंसी जिंदगियां! 👉 वीडियो को Like करें, Share करें और चैनल SBT News को Subscribe करें। 🔔 Bell Icon दबाएं ताकि मिलती रहे हर मौसम और सड़क से जुड़ी अपडेट। #NH907A #LandslideAlert #HimachalRain #ShimlaRoadClosed #NahanNews #SirmourTraffic #HeavyRain #RoadBlock

No comments