प्रदेश को मिले 16 आईएएस, जारी किया नोटिफिकेशन
राजस्थान को मिले 16 आईएएस, 16 आरएएस को आईएएस बनाने पर लगी मुहर। डीओपीटी ने जारी किया नोटिफिकेशन, यूपीएससी में बोर्ड की बैठक में अनुमोदन के बाद नोटिफिकेशन जारी, पिछले दिनों दिल्ली में हुई थी बैठक, 1997 बैच के 13 और 1998 बैच के तीन आरएएस बने आईएएस, 1997 बैच में नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, जसवंत सिंह, हरफूल यादव, राजेश वर्मा, सुरेशचंद्र, महेन्द्र कुमार खींची, अजीत सिंह राजावत, अवधेश सिंह, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, बृजेश कुमार चांदोलिया, डॉ. हरसहाय मीणा बने आईएस, 1998 बैच में जुगल किशोर मीणा, ललित कुमार, डॉ. एसपी सिंह बने आईएएस।
No comments