Breaking News

परिवाद की जांच को लेकर एसएचओ-एसआई में हॉट-टॉक

जोधपुर के कुड़ी भगतासनी थाने में एक जमीनी विवाद की जांच को लेकर एसएचओ और महिला एसआई के बीच जमकर हुई कहासुनी ने पुलिस के आंतरिक सिस्टम की पोल खोल दी है। इन दो अधिकारियों में मामला इतना बढ़ गया कि उप निरीक्षक नाराज होकर थाने से बाहर निकल गईं, तो एसआई के रवैये से नाराज थानाधिकारी ने पहले तो रोजनामचे में रपट डाली, फिर उच्चाधिकारियों को भी इस बारे में जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस कमिश्नरेट के एक थाने में जमीनी विवाद से जुड़ा परिवाद आया था। इसमें कार्रवाई को लेकर दोनों अधिकारियों में बोलचाल हुई।

No comments