Breaking News

झुंझुनूं में ईडी की बड़ी कार्रवाई: पूर्व सैनिक सलीम खान के घर पर छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह झुंझुनूं शहर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए के.के. कॉलोनी स्थित पूर्व सैनिक सलीम खान के घर पर छापा मारा। यह छापेमारी बहुचर्चित नेक्सा एवरग्रीन चिटफंड घोटाले से जुड़ी हुई है, जिसमें हजारों निवेशकों, खासकर सैनिकों और उनके परिवारों से, हजारों करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। ईडी की टीम सुबह करीब 5 बजे दो जयपुर नंबर की गाडिय़ों में सलीम खान के बी-ब्लॉक स्थित घर पर पहुंची। टीम के साथ सीआरपीएफ के 10 से अधिक जवान भी मौजूद थे, जिन्होंने घर के अंदर और बाहर सुरक्षा घेरा बना रखा था। 

No comments