राजस्थान के 32 जिलों में बनेंगी 1000 किमी लंबी सडक़ें
केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान में 40 सडक़ परियोजनाओं के लिए 1914 करोड़ 71 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। यह राशि 1000 किलोमीटर लंबाई की 40 राज्य सडक़ परियोजनाओं के लिए स्वीकृत की गई है। इनमें 31 प्रमुख जिला सडक़ें, 8 राज्य राजमार्ग और एक अन्य जिला सडक़ें शामिल हैं। केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि राजस्थान में सीआरआईएफ के तहत 1914.71 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हंै।
No comments