रीको के 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन आज से
राजस्थान की औद्योगिक प्रगति को नई रफ्तार देने जा रही रीको की प्रत्यक्ष आवंटन योजना के तीसरे चरण के तहत 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। यह चरण विशेष रूप से उन निवेशकों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है, जिन्होंने राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट-2024 के दौरान राज्य सरकार के साथ एमओयू किए थे।इन निवेशकों के लिए यह योजना 16 जून से 27 जून तक खुली रहेगी, जिसमें वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 2 जुलाई को इन भूखण्डों की ई-लॉटरी का आयोजन होगा, जिसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से भूखण्डों का आवंटन किया जाएगा।
No comments