बीसलपुर के कैचमेंट एरिया में बारिश:312.45 आरएल मीटर पहुंचा जल स्तर
बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से जलस्तर में वृद्धि हुई है। बांध के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया-सोमवार सुबह 6 बजे जलस्तर 312.45 आरएल मीटर दर्ज किया गया। कैचमेंट एरिया में 15 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वर्तमान में बांध में 19.814 टीएमसी पानी संग्रहित है। पिछले वर्ष 6 सितंबर 2024 को बांध अपनी पूर्ण क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक भर गया था। उस समय अतिरिक्त जल को बनास नदी में छोड़ा गया था। लगभग एक महीने तक बांध के गेट खुले रहे। बाद में पानी की आवक कम होने पर गेट बंद कर दिए गए। सभी गेटों की ऑयल ग्रीसिंग का कार्य भी संपन्न हो चुका है।
No comments