Breaking News

बीएड सैकंड ईयर के स्टूडेंट्स को फस्र्ट ग्रेड व्याख्याता में नहीं मिलेगी नियुक्ति

भरतपुर की मत्स्य यूनिवर्सिटी के बीएड सैकंड ईयर के स्टूडेंट्स का आरपीएससी फस्र्ट ग्रेड व्याख्याता परीक्षा-2025 में सलेक्शन होने के बाद भी नियुक्त मिलने पर तलवार लटक गई है। यूनिवर्सिटी ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सहित 4 विधायकों के दबाव में 26 मई से शुरू होने वाली बीएड परीक्षाओं को स्थगित तो कर दिया लेकिन आगामी तारीख घोषित नहीं की। अब ये परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर में हो सकती हैं। अब अगर बीएड परीक्षाएं नहीं हुई और उसी दौरान फस्र्ट ग्रेड का रिजल्ट आ जाता है तो अभ्यर्थियों का नियुक्ति नहीं मिल पाएगी। साथ ही कॉलेजों में बीएड सैकंड ईयर का सेशन भी लेट शुरू होगा।

No comments