Breaking News

धोखाधड़ी कर गुजरात की कंपनी ने व्यापारी से हड़पे 26 लाख

गुजरात की कंपनी ने धोखाधड़ी कर अजमेर के व्यापारी से 26 लाख रुपए हड़प लिए। आरोप है कि व्यापारी की ओर से खरीदे गए प्रेट्रोलियम प्रोडक्ट को दूसरी जगह बेच दिया। बाद में न तो माल दिया और न ही रकम लौटाई। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलम रेजीडेंसी प्रगति नगर कोटडा अजमेर निवासी शक्ति सिंह रावत ने परिवाद में बताया कि वह स्काईलिट पेट्रोलियम ओ.पी.सी. प्राइवेट लिमिटेड कार्यालय स्टीफन चौराहा अजमेर में डायरेक्टर है। कम्पनी ने 21 जनवरी 2024 को 33.640 किलोग्राम पेट्रोलियम प्रोडेक्ट मंगवाया था।

No comments