झुंझुनूं में विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े का आगाज
राजस्थान सरकार के वर्षा जल संरक्षण अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा (5 से 20 जून) का बुधवार को झुंझुनूं में भव्य आगाज़ हुआ। इस अवसर पर 'रन फॉर एन्वायरमेंटÓ और पर्यावरण जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाडिय़ों, स्काउट्स और गाइड्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह महत्वपूर्ण आयोजन वन विभाग और राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया।
No comments