Breaking News

तपते रेगिस्तान में गरजी 'बैटल एक्स डिवीजन, युद्धाभ्यास में दिखाई ताकत

जैसलमेर में तपते रेगिस्तान में एक बार फिर भारतीय सेना की रणभेरी गूंजी है। भारतीय सेना की बैटल एक्स डिवीजन ने पश्चिमी सरहद पर अपनी ताकत का अभ्यास किया। 'फ्यूचर रेडीÓ थीम पर आधारित युद्धाभ्यास में मिशन ओरिएंटेड ट्रेनिंग, मॉडर्न हथियारों और तकनीकी सिस्टम का समावेश करके रेगिस्तानी युद्ध की संभावनाओं पर गंभीरता से काम किया गया।
युद्धाभ्यास भारतीय सेना की कोणार्क कॉप्र्स के तहत बैटल एक्स डिवीजन ने किया। इस अभ्यास में आधुनिक हथियारों और उपकरणों का भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया।

No comments