Breaking News

साइबर ठगी: सीबीआई ने चार आरोपियों खिलाफ कोर्ट में पेश की चार्जशीट

बिट्स पिलानी की महिला प्रोफेसर से 7.67 करोड़ रुपए की साइबर ठगी के हाई-प्रोफाइल मामले में सीबीआई ने चार आरोपियों के खिलाफ झुंझुनूं स्थित सीजेएम कोर्ट में आरोप पत्र  दाखिल किया है। यह मामला वर्ष 2024 में सामने आया था, जब प्रोफेसर श्रीजाता डे को डिजिटल माध्यम से डराकर और मानसिक रूप से बंधक बनाकर बड़ी रकम की ठगी की गई थी। सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट में विकास कुमार, राजपाल सिंह, नितिन सुथार और संतोष गुप्ता के नाम हैं। इन सभी पर प्रोफेसर को स्काइप कॉल, वीडियो मीटिंग और फर्जी सरकारी पहचान के जरिए डराने-धमकाने का आरोप है।

No comments