Breaking News

सहायक लेखा अधिकारी के घर में मिले अनेक मकानों- भूखंडों के कागजात, बैंक खातों की भी जांच-पड़ताल

एसीबी द्वारा श्रीगंगानगर पंचायत समिति के रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए सहायक लेखा अधिकारी हेतराम ढालिया के बसंत विहार कॉलोनी में स्थित मकान की सर्चिंग का कार्य मुकम्मल हो गया है। सर्चिंग के लिए हनुमानगढ़ एसीबी से एक अधिकारी को टीम सहित भेजा गया था। इस अधिकारी ने सर्चिंग संबंधी रिपोर्ट सौंप दी है।
एसीबी के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि उसके घर से 10 से 15 मकान और भूखंडों की खरीद बेच के कागजात मिले हैं। इनमें कुछ भूखंड और मकान श्रीगंगानगर शहर के हैं जबकि कुछ कागजात जयपुर व अन्य शहरों के हैं। इनमें कुछ कागजात बेनामी भी हैं। इसके अलावा हेतराम और उसके परिवारजनों के नाम से 6-7 बैंक अकाउंट हैं। बैंक अकाउंट की जांच पड़ताल भी बरामद हुए उक्त अचल संपत्तियों के कागजातों के साथ ही शुरू कर दी गई है। संबंधित बैंकों से हेतराम और उसके परिवार वालों के नाम के बैंक अकाउंट्स का विवरण लिया जा रहा है।

No comments