Breaking News

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 26 जून से, श्रद्धापूर्वक होगी माँ दुर्गा की आराधना

आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि इस वर्ष 26 जून, गुरुवार से प्रारंभ होगें। श्रीगंगानगर में विनोबा बस्ती स्थित श्री दुर्गा मंदिर के पंडित मनोज दुबे ने बताया कि गुप्त नवरात्र में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना श्रद्धापूर्वक की जाती है। घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 5:02 से 6:45 बजे तक रहेगा, जबकि अभिजीत मुहूर्त 11:56 से 12:52 बजे तक रहेगा।
इस बार की नवरात्रि विशेष मानी जा रही है क्योंकि सभी नौ तिथियाँ पूर्ण हैं और कोई क्षय नहीं है। नवरात्रि के दौरान पाँच रवि योग और तीन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहे हैं, जो साधना व शुभ कार्यों के लिए अत्यंत फलदायी माने जाते हैं। दुर्गा अष्टमी की कढ़ाई 3 जुलाई को की जाएगी।

No comments