Breaking News

28 करोड़ की ठगी का आरोपी नोएडा से गिरफ्तार


धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को नोएडा से गिरफ्तार किया है।
धौलपुर साइबर क्राइम पुलिस ने स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी वेबसाइट पर निवेश का कई गुना रिटर्न दिखाकर और अधिक निवेश के लिए प्रेरित करते थे। जब पीडि़त अपना पैसा वापस मांगते, तो आरोपी उनका खाता या वेबसाइट बंद कर देते थे।
धौलपुर साइबर थाने में 12 सितंबर 2024 को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई। पीडि़त से स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी की गई थी। जांच में पता चला कि आरोपी के बैंक खातों में विभिन्न राज्यों से लगभग 28 करोड़ रुपए की साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं।

No comments