Breaking News

गाय एक दिखाई दो, जयपुर की गौशालाओं में हुआ 20 करोड़ का घोटाला, रिकवरी की तैयारी

जयपुर की कई गौशालाओं में अनियमितताओं का बड़ा मामला सामने आया है. महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर करीब 20 करोड़ रुपये की रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर की हिंगोनिया गौशाला से 1 करोड़ 31 लाख और पिंजरापोल गौशाला से 2 करोड़ 41 लाख रुपये की वसूली प्रस्तावित की गई है.
यह रिकवरी वित्त वर्ष 2021-22 से लेकर 2024-25 की अवधि के लिए निर्धारित की गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गौशालाओं में गायों को डुप्लीकेट टैग नंबर देकर अधिक संख्या में दिखाया गया. एक ही टैग नंबर से दो से तीन गायें रिकॉर्ड में दर्ज की गईं. इस फर्जीवाड़े के आधार पर गोकल्याण विभाग से अधिक अनुदान लिया गया.
गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने इस रिपोर्ट के आधार पर रिकवरी करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य भर की अन्य गौशालाओं की भी जांच जारी है और जिन संस्थाओं ने नियमों का उल्लंघन किया है, उनसे सख्ती से राशि की वसूली की जाएगी.

No comments