Breaking News

जस्सासिंह मार्ग पर सरेआम कार सवार दंपति से लूटपाट



श्रीगंगानगर में नई अनाज मंडी के पीछे जस्सासिंह मार्ग पर फल सब्जी की रेहडिय़ों के समीप एक कार में सवार दंपति से एक स्कॉर्पियो में चार-पांच युवकों ने गहने तथा नगदी लूट ली।
सदर थाना पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के गांव अमरसिंहवाला निवासी सुखमणसिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए आकाश बराड़ तथा नवीन आदि चार पांच अन्य युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच हवलदार झाबरमल के सुपुर्द की गई है।

No comments