Breaking News

घर के बाहर टहल रहे युवक का अपहरण, अधमरा करके फेंका

श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ कस्बे के वार्ड नम्बर 23 में अपने घर के बाहर टहल रहे एक युवक का अपहरण करके उसे अधमरा कर दिया। उसे 17 ए नहर पर फैंक दिया। पुलिस ने घायल युवक के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 53 वर्षीय मोहनलाल अरोड़ा निवासी वार्ड नम्बर 23 ने रिपोर्ट दी कि रात्रि के समय मेरा बेटा अनिल कुमार घर के बाहर गली में टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान संदीप रामदासिया, बंटी अरोड़ा, गौरव सिंधी, सन्नी उर्फ गैडिंया व तीन-चार अन्य युवक एक कार व बाइक पर सवार होकर आये। इन युवकों ने मेरे बेटे को जबरन गाड़ी में डाल लिया और 17 ए नहर पर ले गये। यहां हमलावरों ने मेरे बेटे को लाठियों व सरियों से पीटा। 

No comments