Breaking News

गुरुद्वारा जा रही युवतियों को कार ने कुचला, एक की मौत, तीन घायल

भारत माला रायसिंहनगर मार्ग पर बुधवार सुबह  पैदल जा रही युवतियों को एक कार चालक ने कुचल दिया। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा गांव 71 आरबी के निकट हुआ।
थाना प्रभारी सीर कौर ने बताया कि हादसे में गांव ख्यालीवाला निवासी 21 वर्षीय गगनदीप पुत्री कुलवंत सिंह की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कार की टक्कर से गांव ख्यालीवाला निवासी 20 वर्षीय आकाशवीर पुत्री कुलविन्द्र सिंह, राजप्रीत कौर पुत्री नक्षत्र ङ्क्षसह व सुखबीर कौर पुत्री कर्णजीत सिंह घायल हो गई। तीनों को रायसिंहनगर रेफर कर दिया गया है। कार चालक कुलदीप सिंह पुत्र सुरेन्द्रपाल सिंह निवासी 3 एफएफए सुबह अपनी वैगनार कार में सवार होकर डायलिसिस करवाने जा रहा था। रास्ते में पैदल ही 12 पीएस गुरूद्वारा जा रही युवतियों को कार चालक ने टक्कर मार दी। 

No comments