अब हर जिले में आयोजित होंगे पशु मेले
राजस्थान सरकार ने पशुपालकों की सुविधा और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब राज्य के हर जिले में चरणबद्ध रूप से पशु मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य दूरदराज़ के किसानों और पशुपालकों तक उच्च नस्ल के पशुओं और नवीनतम पशुपालन तकनीकों की जानकारी पहुंचाना है।
राज्य के पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे पशुपालकों की सीमित भागीदारी को देखते हुए जिला स्तरीय पशु मेलों का आयोजन भी शुरू किया जा रहा है।
राज्य के पशुपालन, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे पशुपालकों की सीमित भागीदारी को देखते हुए जिला स्तरीय पशु मेलों का आयोजन भी शुरू किया जा रहा है।
No comments