Breaking News

5वीं व 8वीं के छात्र पुनर्गणना के लिए कर सकेंगे आवेदन



राजस्थान में आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी अब पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए 5 से 12 जून तक का समय निर्धारित किया गया है। आवेदन संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को जमा करवाना होगा। केवल मुख्य विषयों के अंकों की ही पुनर्गणना की जाएगी। सत्रांक या आंतरिक मूल्यांकन अंकों की कोई पुन: गणना नहीं होगी।
विद्यार्थी कितने भी विषयों की पुनगणना के लिए आवेदन कर सकते हैं, किसी विषय संख्या की सीमा नहीं रखी गई है। कक्षा 5 की पुनर्गणना के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कक्षा 8 के प्रत्येक विषय के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। भीलवाड़ा के विद्याथी्र भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

No comments