राजस्थान के 6 मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे 1100 से अधिक पद
राजस्थान के छह प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1100 से अधिक पदों पर संविदा नियुक्ति की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) मुकेश कुमार मीणा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, ये नियुक्तियां अधिकतम 28 फरवरी 2026 तक मान्य होंगी। आवश्यकतानुसार नियुक्त कार्मिकों को इससे पहले भी हटाया जा सकेगा। इन पदों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से भरा जाएगा। नियुक्त कार्मिकों को पद के अनुसार 8,850 रुपए से लेकर 18,900 रुपए प्रतिमाह तक का मानदेय मिलेगा। संविदा पर नियुक्ति बीकानेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर और अजमेर के मेडिकल कॉलेजों में की जाएगी।
No comments