Breaking News

चार दिवसीय महेश नवमी महोत्सव-2025 आयोजित

श्रीगंगानगर में श्री माहेश्वरी सेवा समिति की ओर से महेश नवमी के उपलक्ष्य में चार दिवसीय श्री महेश नवमी महोत्सव-2025 मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में समिति की ओर से 01 से 04 जून तक विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस हुई समिति बैठक में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देकर जिम्मेदारियां सौंपी गई।
श्री माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष महेश कुमारी नढाणी ने बताया कि चार दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत रविवार को श्री माहेश्वरी युवा सेवा समिति और श्री माहेश्वरी महिला समिति की ओर से श्री कृष्ण गोशाला कुण्डलवाला में सुबह 6.15 बजे से सवामणि का आयोजन किया गया। वहीं सुबह 10 बजे से एसडी बिहाणी कॉलेज के बाहर छबील लगाई गई।

No comments