Breaking News

मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन का नागरिक अभिनंदन

श्रीगंगानगर में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन का रविवार रात नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर स्थानीय इकाई के नए अध्यक्ष गौरव बिहाणी, सचिव शिव सिंगल, कोषाध्यक्ष केशव गर्ग और टीम को शपथ दिलाई गई। 
इस कार्यक्रम में टांटिया यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. मोहित टांटिया को युवा चैतन्य सम्मान प्रदान किया गया। 
मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश अरोड़ा ने अध्यक्षता की। नगर परिषद की पूर्व सभापति करूणा अशोक चांडक एवं मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज बरडिय़ा विशिष्ट अतिथि थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहां के पूर्व अध्यक्ष गौरव मित्तल को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने की घोषणा की।
अतिथियों एवं मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया ने नर सेवा-नारायण सेवा का जिक्र किया। पूर्व अध्यक्ष गौरव मित्तल, प्रभारी राकेश गोयल, एडवोकेट पूर्ण घोडेला आदि ने स्वागत किया। संचालन राकेश गोयल एवं राजकुमार जैन ने किया। 

No comments