Breaking News

यूडीएच मंत्री खर्रा 2 दिवसीय सीकर दौरे पर

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा आज गुरुवार और  कल शुक्रवार को दो दिवसीय सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। खर्रा श्रीमाधोपुर 6 नई सडक़ों का शिलान्यास करेंगे जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। ये सडक़ें क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाएंगी।
गुरुवार का कार्यक्रम: दोपहर 3:15 बजे ढाणी कांकड़वाली में कंचनपुर से ढाणी कांकड़वाली तक सड़क का शिलान्यास। शाम 4:30 बजे सारण की ढाणी में ढाणी ठाकुरसिंह वाली से सारण की ढाणी तक सड़क का शिलान्यास करेंगे। शाम 5:30 बजे जालपाली रोड पर दो सड़कों का शिलान्यास करेंगे। पहली सड़क स्टेट हाइवे 113 से ढाणी बांकलीवाली तक और दूसरी स्टेट हाइवे से ढाणी मिश्रावाली तक।

No comments