Breaking News

राजस्थान में 7100 प्लॉट देगा रीको,12 नए इंडस्ट्रियल एरिया शामिल होंगे

राजस्थान में रीको करीब 7100 भूखंड (प्लॉट) देगा। ये प्रत्यक्ष आवंटन योजना 2025 के दूसरे चरण के तहत दिए जाएंगे। इसकी शुरुआत गुरुवार आज 15 मई से हो रही है। इस चरण में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत 30 अप्रेल 2025 तक एमओयू साइन करने वाले निवेशकों और राजस्थान में निवेश करने वालों के लिए करीब 7100 औद्योगिक भूखंड ऑनलाइन आवेदन के जरिए आवंटित किए जाएंगे। ये प्लॉट राज्य के 98 औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध हैं। दरअसल, दिसंबर में राइजिंग राजस्थान के तहत करीब 11 हजार इन्वेस्टर्स के साथ एमओयू साइन हुए थे।

No comments