Breaking News

नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेज, 46 वार्डों में होगा बदलाव

बीकानेर नगर निगम चुनाव की तैयारी अब परवान पर है। नगर निगम के सभी अस्सी वार्डों की बाउंड्री को लेकर रिपोर्ट तैयार हो गई है, जो जल्दी ही जिला कलक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजी जाएगी। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद बीकानेर के 46 वार्डों की बाउंड्री एक बार फिर बदल जाएगी, वहीं 34 वार्ड जस के तस रहेंगे। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष के निर्देशन में एक टीम ने बीकानेर नगर निगम के सभी अस्सी वार्डों का पुनर्सीमांकन करने के लिए काम शुरू किया था। इस टीम ने आम जनता से आपत्ति मांगी थी, जिसके बाद करीब सौ आपत्तियां प्राप्त हुई। इन सभी का निस्तारण करने के बाद 46 वार्ड में सीमा बदल रही है।

No comments