Breaking News

दौसा जिले में खुलेंगे नए आधार नामांकन केन्द्र

दौसा जिले में नए आधार नामांकन एवं बाल आधार नामांकन केन्द्र स्थापित करने के लिए ऑपरेटर्स से 30 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। आधार नामांकन की जिला स्तरीय चयन समिति के सदस्य सचिव राधेश्याम बैरवा ने बताया कि जिले की ग्राम पंचायतों, नगरीय क्षेत्र एवं पंचायत समिति क्षेत्र के कार्यालयों में स्थायी आधार नामांकन एवं बाल आधार नामांकन केन्द्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इन केंद्रों पर नामांकन एजेंसी राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड की ओर से आधार ऑपरेटर को यूआईडीएआई आधार विनियम 2016 अनुसार कार्य के लिए आईडी एवं क्रेडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है।

No comments