तिरंगा यात्रा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक, सौंपी जिम्मेदारियां
ऑपरेशन सिन्दूर की गौरवशाली सफलता एवं भारतीय सेना के सम्मान में 20 मई को टोंक शहर में निकलने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा जनसेवा संवाद केंद्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को अधिक से अधिक जन सहभागिता बढ़ाने के लिए बैठक में चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने इसमें आव्हान किया कि इसमें आमजन भी भागीदारी सुनिश्चित करे। बीजेपी के मीडिया प्रकोष्ठ से जुड़े कमलेश यादव ने बताया कि गत दिनों हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर 20 मई को बीजेपी की ओर से टोंक में सैनिकों के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
No comments