Breaking News

हाईपरटेंशन से बचाव के लिए एक माह का अभियान

दौसा जिले में हाईपरटेंशन से बचाव की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक माह अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीताराम मीणा ने बताया कि 17 मई को उच्च रक्तचाप दिवस मनाया जाता है।
उच्च रक्तचाप एक जीवन शैली संबंधित समस्या है, जिसके अनेक दुष्परिणाम सामने आते हैं। इसके राज्य सरकार की ओर से कोर्डियोवैस्कुलर हैल्थ फॉर एवरीवन थीम के साथ 17 मई से 16 जून 2025 तक एक माह जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिलेभर में सभी फेसेलिटीज पर स्वस्थ जीवनशैली के लिए स्क्रीनिंग कैंप और आईईसी प्रदर्शन किया जाएगा।

No comments