जोधपुर होकर संचालित होगी लालकुआं-राजकोट स्पेशल ट्रेन
रेलवे की ओर से ग्रीष्मावकाश पर यात्रियों की सुविधा के लिए 18 मई से प्रारंभ की जा रही लालकुआं-राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आवागमन में जोधपुर होकर गुजरेगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन लालकुआं-राजकोट-लालकुआं वीकली स्पेशल का 18 मई से 29 जून तक (7 ट्रिप) के लिए संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। यह ट्रेन जोधपुर-जालोर-भीलड़ी के रास्ते संचालित होगी। इस ट्रेन में एकफस्र्ट मय सैकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान और दो गार्ड श्रेणी सहित कुल 18 कोच होंगे।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन लालकुआं-राजकोट-लालकुआं वीकली स्पेशल का 18 मई से 29 जून तक (7 ट्रिप) के लिए संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। यह ट्रेन जोधपुर-जालोर-भीलड़ी के रास्ते संचालित होगी। इस ट्रेन में एकफस्र्ट मय सैकंड एसी, 1 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान और दो गार्ड श्रेणी सहित कुल 18 कोच होंगे।
No comments