Breaking News

348 को जारी किए गए चिकित्सा प्रमाण पत्र

श्रीगंगानगर। जिले में घड़साना के व्यापार मंडल भवन में बुधवार को विशेष योग्यजनों के लिए प्रमाण पत्र जारी करने हेतु शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 510 पंजीकरण हुए, जिनमें से 348 को चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

No comments